झबरेड़ा। उप जिलाधिकारी रुड़की ने कहा कि कस्बे के बाजार व मुख्य सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया गया है।
उप जिलाधिकारी रुड़की अभिनव शाह कस्बे में स्थित प्राइमरी पाठशाला में दुकानदारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण के कारण जनता परेशान है अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पंचायत झबरेड़ा की ओर से व्यापारियों को अपने दुकानों से 4 फुट आगे सामान निकालने की अनुमति दी हुई है सभी दुकानदारों को उसका पालन करना चाहिए सभी दुकानदार अपनी हद में रहे कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर आगे कई फुट टीन सेट डाल रखी है तो कुछ ने कई फुट चबूतरे बनाए हुए हैं उनसे आगे भी अपना सामान दुकानदार निकाले हुए हैं मुख्य बाजार में कुछ दुकानदारों की दुकानों के आगे सब्जी वालों की दुकानें लगी हुई है जो गलत है इसी प्रकार मुख्य सड़क पर भी फल व अन्य सामान की रेडी वाले खड़े हुए हैं 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हट जाना चाहिए उन्होंने नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक को सख्त निर्देश देते हुए कस्बे का बाजार अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा वहां पर उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जोध सिंह वर्मा ने उप जिलाधिकारी से अतिक्रमण हटाने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा इस पद उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को 1 हफ्ते में अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया है साथ साथ हिदायत दी गई है कि समय रहते हुए अतिक्रमण न हटाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अगले शनिवार को वह स्वयं आकर स्थिति का जायजा लेंगे इस अवसर पर ए एसडीएम विजय नाथ शुक्ल तहसीलदार शालिनी मौर्य नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ओमपाल सिंह यशवीर सिंह अमित गुप्ता अनिल कुमार राहुल गुप्ता पिंकी चौधरी राजीव कुमार अखिल कुमार नफीस अहमद सुबोध कुमार बीरम सिंह इंद्रेश मोती डॉक्टर सत्येंद्र कुमार मुकेश कश्यप रामकुमार राजकुमार अनुज आदि उपस्थित रहे।