झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में मंगलवार को किसानों का गन्ना भुगतान न होने के कारण कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।
झबरेड़ा विधानसभा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया चल रहा है पेराई सत्र 2017-18 तथा पेराई सत्र 12018-19 का लगभग 130 करोड़ रूपया गन्ना किसानों का बकाया है इस चालू सत्र का भी करोड़ों रुपया किसानों का बकाया चल रहा है मिल प्रबंधन किसानों तथा शासन प्रशासन के साथ कई बार गन्ना भुगतान करने का वादा कर चुका है लेकिन हर बार अपने किए वादे से मुकर जाता है क्षेत्रीय किसानों की आर्थिक हालत दिन पर दिन गन्ना भुगतान न होने से खराब होती जा रही है गन्ना भुगतान को लेकर कांग्रेस द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन इकबालपुर शुगर मिल में किया जाएगा धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष करन महारा यशपाल आर्य तथा प्रीतम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी व किसान शामिल होंगे।