झबरेड़ा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर ने ग्राम पंचायत बेहडेकी सैदाबाद में पहुंच जनता की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों की समीक्षा की।
गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा इकबालपुर शुगर मिल में पहुंचे और मिल प्रबंधन को बकाया चल रहे गन्ना भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए तदुपरांत बेहड़ेकी सैदाबाद ग्राम पंचायत में पहुंचे और जनता की समस्याएं सुनी इस दौरान उन्होंने वृद्धा पेंशन के विषय में जानकारी ली उन्होंने शुगर मिल के नजदीक इंटर कॉलेज में आए दिन स्कूल छात्रों में झगड़े होते रहते हैं इसके लिए सुबह शाम पुलिस गस्त करने के निर्देश दिए तथा ग्राम पंचायतों में अतिक्रमण करते हुए गोबर के ढेर लगा रखे हैं सभी गोबर के ढेरों को हटाने के भी निर्देश ग्राम पंचायत प्रधान एडीओ को दिए इस दौरान लोगों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने लोगों द्वारा समस्या रखी गई कि सस्ते गल्ले की दुकान दूर होने से लोगों को परेशानी होती है इसलिए इसके दो हिस्से कर दिए जाएं इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए लोगों द्वारा प्रस्ताव मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने गांव मानकपुर में पहुंच मनरेगा द्वारा चल रहे कार्यों व खेतों की सिंचाई के लिए जमीन में दवाई जा रही पाइप लाइनों का भी निरीक्षण किया इस मौके पर उनके साथ वीडियो जेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।