झबरेड़ा। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोकशी करने वालों से एक गाय को जिंदा बचा कर गौशाला में दाखिल किया जबकि गोकशी करने वाले दो अभियुक्त फरार हो गए।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार को मुखबिर द्वारा गोकशी की सूचना मिली टीम द्वारा सूचना मिलने इकबालपुर चौकी क्षेत्र के गांव नगला कुबड़ा में पहुंची मौके पर पहुंच देखा तो दो व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में एक सफेद काली गाय को क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बांधकर गोकशी की तैयारी कर रहे थे स्वरित स्थानीय पुलिस चौकी इकबालपुर को मामले की सूचना दी गई इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह पुलिस बल को साथ लेकर संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी दबिश देते ही गोकशी की तैयारी कर रहे दोनों व्यक्ति दीवार कूदकर गेहूं व गन्ने के खेत में छिपकर फरार हो गए पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश व गोकशी उपकरण तीन लोहे की छुरियां ,तीन कुल्हाड़ी, दो नीले व पीले रंग की रेशम रस्सी बरामद की फरार हुए दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी करने पर पता लगा कि दोनों व्यक्त अजीम व तजीम नगला कुबड़ा के ही निवासी हैं और दोनों सगे भाई हैं दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है तथा गोवंश को गौशाला दाखिल कर दिया गया है तथा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार हाकम सिंह हेड कांस्टेबल सुनील सैनी कॉन्स्टेबल प्रवीण सैनी राजेंद्र मुकेश नौटियाल संदीप रावत सोनम भारती मौजूद थे।