झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव स्थित इंटर कॉलेज में परीक्षा पे चर्चा व विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को परीक्षा पे चर्चा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती व खंड शिक्षा अधिकारी नारसन अमित कोटियाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया और छात्राओं द्वारा आए अतिथियों के लिए स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी तदुपरांत कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का बुके देकर व माला पहना कर स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी नारसन अमित कोठियाल ने कहा कि परीक्षा आने पर विद्यार्थियों के ऊपर परीक्षा का तनाव रहता है जिससे बच्चे परीक्षा में ठीक से प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाते और ना परीक्षा की ठीक से तैयारी कर पाते विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेना चाहिए इंसान के लिए प्रतिदिन एक परीक्षा है परीक्षा को एक उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी उत्साह से करते हुए बिना किसी तनाव के परीक्षा दे क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि छात्र छात्राओं को परीक्षाओं को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गुरु जन बैठे हैं और बिना किसी तनाव के शिक्षा ग्रहण कर परीक्षा दे अगर विद्यार्थी ध्यान और लग्न से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो परीक्षा के समय कोई परेशानी नहीं होगी स्कूल प्रबंधन व ग्राम प्रधान द्वारा जो भी कार्य कराए जाने की मांग की गई है वह उन कार्यों को अपना कर्तव्य समझते हुए कराएंगे कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि 18 वर्ष से कम की आयु वाले छात्र-छात्राएं वाहन ना चलाएं और नशे की लत से दूर रहें क्योंकि आज के छात्र-छात्राएं देश का उज्जवल भविष्य हैं इस दौरान स्कूल में चल रही चित्रकला प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय हाई स्कूल बसवाखेड़ी की छात्रा प्रीति ने हासिल किया राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हुण की छात्रा अंजलि ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान राजकीय हाई स्कूल बसवाखेड़ी की छात्रा नेहा व चौथे स्थान पर अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झबरेड़ा की छात्रा रितु रही कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर त्रिवेदी ने किया इस अवसर पर आलोक द्विवेदी जितेंद्र कुमार कविंद्र चौधरी विपुल कुमार प्रवीण सिरोही दिनेश सिंह सुशील कुमार विपुल सालार रविंद्र पाल अरविंद दुबे सूरजभान मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।