गोरखपुर में अपनी सीट पर मजबूत हैं बाबा, जानें- जिले की दूसरी सीटों पर भाजपा के लिए का बा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर विधानसभा सीट पर दबदबा रहने की संभावना है, लेकिन जिले की नौ सीटों में से आधे पर भगवा पार्टी को समाजवादी पार्टी से कड़ी कट्टर मिलते हुए नजर आ रहा है। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है। सीएम के गृह जिले के लोगों का मानना है कि पिछले तीन साल में गोरखपुर शहर में सड़कक चौड़ीकरण के साथ-साथ विकास के काम ने रफ्तार पकड़ी है।
करीब चौबीसों घंटे बिजली, अपराध में गिरावट, शहर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के अलावा 8600 करोड़ रुपए के उर्वरक प्लांट का निर्माण और शहर के प्रसिद्ध रामगढ़ ताल का सौंदर्यीकरण की वजह से निवासी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, बेरोजगारी और मंहगाई ये दो मुद्दे ऐसे हैं जिसे लेकर युवाओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो सत्तारूढ़ बीजेपी से खुश नहीं हैं। कुछ सीटों पर सत्ता विरोधी लहर भी एक बड़ी वजह है।