झबरेड़ा। कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जयंती पर शोभा यात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
झबरेड़ा कस्बे में शनिवार को 646 वे जन्मोत्सव पर संत श्री शिरोमणि रविदास जयंती शोभायात्रा में बैंड बाजों के साथ साथ कई प्रकार की सुंदर झांकियां शोभा यात्रा को भव्य बना रही थी संत शिरोमणि रविदास जयंती कस्बे के शिव चौक के पास स्थित रविदास मंदिर पर हवन यज्ञ के बाद शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी रविदास मंदिर में हुई पूजा अर्चना में शामिल हुए तथा समाज के लोगों द्वारा फूल माला और पटका डालकर सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी एक समाज सुधारक थे उन्होंने कई भक्ति और सामाजिक संदेशों को अपने लेखन के जरिए अनुनायियों, समुदाय और समाज के लोगों के लिए ईश्वर के प्रति प्रेम भाव को दर्शाया संत रविदास को आज भी लोग याद करते हैं वह कहते थे मन चंगा तो कठौती में गंगा और उन्होंने यह सिद्ध भी करके दिखाया उन्होंने कहा कि वे समाज में वर्ण व्यवस्था के खिलाफ थे सभी प्रभु की ही संतानें हैं किसी की कोई जात नहीं है शोभायात्रा रविदास मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला छावनी मोहल्ला चौधरी यान से होती हुई पुराना बाजार से होकर कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए नई मंडी शिव चौक से होकर रविदास मंदिर पर शोभायात्रा का समापन किया गया शोभायात्रा में प्रस्तुत की गई झांकियों में भगवान शिव पार्वती मां दुर्गा संत शिरोमणि रविदास भीमराव अंबेडकर तथा भारत माता व देश के सैनिकों की झांकियां शोभायमान थी शोभायात्रा में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था थी शोभायात्रा में संजू कुमार अजब सिंह शेर सिंह टीना अध्यक्ष मदन सिंह खालसा तेलु संदीप मोहन सिंह सोराज सचिन राहुल सूरज अतर सिंह रामेश्वर ऋषिपाल मानसिंह आदि उपस्थित रहे शोभायात्रा में सभी कस्बे वासियों का विशेष सहयोग रहा।