झबरेड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हुण प्रांगण में इंडियन गैस के सौजन्य से रसोई गैस से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई गैस की बचत करने से लेकर गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे सुरक्षा की जाए विस्तार से बताया गया।
शुक्रवार को लाठरदेवा हुण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में इंडियन गैस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इंडियन गैस के प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने वहां उपस्थित अध्यापिकाओ तथा छात्र-छात्राओं को बताया कि गैस सिलेंडर खाली होने पर भी उस पर सेफ्टी वार लगाए रखनी चाहिए गैस की बचत कैसे की जाए उन्होंने बताया कि गैस चूल्हा को साफ रखना आवश्यक है सब्जी खुले बर्तन में न बनाकर कुकर प्रेशर में बनाई जाए इसे गैस की अच्छी खासी बचत की जा सकती है खाना बनाते समय गैस चूल्हे पर रखा गया बर्तन व कुछ भी हो गैस की आग उसकी तली से बाहर नहीं होनी चाहिए खाना बनाने की सभी सामग्री इकट्ठा करने के बाद ही पास में रखकर गैस चलानी चाहिए किसी कारण अगर गैस सिलेंडर में आग लग जाती है तो उस समय डांट से बने बोरे को पानी में अच्छी तरह भिगोकर गैस सिलेंडर पर अच्छी तरह रख देने से आग बंद हो जाएगी खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए इस अवसर पर प्रवेश कुमार आलोक द्विवेदी मुकेश बगवाड़ी अनुपमा अनीता अंकित आदित्य सुशील कुमार विपुल कुमार संदीप वर्मा रविंदरपाल प्रदीप उपाध्याय सचिन कुमार दिनेश कुमार ममता उषा देवी आदि उपस्थित रहे।