झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में नल पर पानी लेने आई एक महिला को पिता पुत्रियों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित महिला के पति ने मारपीट करने वाले पिता पुत्रियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी ओम कुमार द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी जयंती ग्राम मानकपुर के पास लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी लेने के लिए गई थी जब वह हैंड पंप से पानी लेने के लिए हैंड पंप चलाने लगी तो वहां पर उपस्थित ग्राम बालूपुर निवासी सुक्कड़ सिंह व उसकी दो पुत्री अंगूरी व संतरी वहां पर पहले से ही मौजूद थे उन्होंने जयंती को हैंडपंप से पानी भरने से मना किया मना करने के बावजूद भी जब उक्त हैंड पंप चलाने लगी तो उक्त तीनों पिता पुत्रीया पानी लेने आई और महिला को मारपीट कर घायल कर दिया शोर-शराबा सुनकर पीड़ित महिला का चाचा मेहर सिंह भी वहां पर आ गया उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पिता सहित दोनों पुत्रियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर के आधार पर पिता पुत्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।