झबरेड़ा। इकबालपुर स्थित शुगर मिल में कंप्यूटर विभाग के प्रमुख प्रबंधक के साथ अज्ञात दो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया अज्ञात के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इकबालपुर शुगर मिल के कंप्यूटर विभाग में प्रमुख प्रबंधक के पद पर कार्यरत गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी विनोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि वह मिल परिसर से होता हुआ अपने कंप्यूटर कक्ष में जा रहा था उसी समय दो अज्ञात युवक मिल परिसर में उसे रोककर बिना किसी कारण के गाली गलौज करने लगे गाली गलौज करने से मना करने पर उक्त अज्ञात युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई नील के अन्य कर्मचारियों के आ जाने पर उक्त दोनों अज्ञात युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मिल परिसर से भाग खड़े हुए थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।