झबरेड़ा::- केवाईसी कराने के बाद भी किसानों के खाते में नहीं पहुंची पीएम किसान सम्मान निधि
झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में दर्जनों किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पैसे नहीं आए हैं पीएम निधि से पैसे नहीं आने से किसान परेशान हैं किसानों का कहना है कि समय पर केवाईसी कराई गई थी इसके बाद भी पैसे नहीं आ पा रहे मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर पीएम निधि से पैसे भिजवाने की मांग की गई है।
कस्बा व क्षेत्र निवासी किसान यशवीर सिंह भोला सिंह राजपाल सिंह विक्रम सिंह सुलेमान मलिक सत्तार अहमद जयवीर नीरज कुमार प्रदीप कुमार अश्वनी उषा प्रदीपआदि का कहना है कि उनके द्वारा समय पर केवाईसी कराई गई थी केवाईसी कराने के बाद भी उनके खाते में पीएम निधि से मिलने वाला पैसा नहीं आया है मई 2022 में उनके खाते में 2000 की किस्त आई थी नो महा बीतने पर भी उनके खाते में कोई पैसा पीएम निधि से नहीं आया है किसानों का आरोप है कि सरकार तथा संबंधित अधिकारी जानबूझकर किसानों के साथ भेदभाव कर रहे हैं किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर उनके खातों में पीएम निधि से पैसा भिजवाने की मांग की गई है।