झबरेड़ा::- पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी के आवास पर आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम , धर्म जाति को भूलकर लोगों ने नृत्य करते हुए खेली फूलों की होली
झबरेड़ा। पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम के तहत फूलों की होली खेली गई एक दूसरे ने एक दूसरे पर फूल डाल कर होली की बधाई दी गई।
गुरुवार को पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी द्वारा अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम में कस्बे वासियों द्वारा फूलों की होली खेली गई होली मिलन कार्यक्रम के तहत होली के चुटकुले तथा गीत रागनी गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया गया डॉ गौरव ने कहा कि प्रहलाद हिरणाकश्यप का पुत्र होते हुए भी भगवान विष्णु का भक्त था हिरण्यकश्यप द्वारा अपने पुत्र को मारने की कई बार कोशिश की गई थी लेकिन हर बार असफल रहा हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को वरदान था कि अग्नि उसे नहीं जला पाएगी इसीलिए होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में प्रवेश कर गई लेकिन प्रहलाद बच गया तथा होलिका अग्नि में भस्म हो गई उसी समय से होली का त्यौहार मनाया जाता है होली का त्योहार सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को बिना भेदभाव के गले लगाना चाहिए यह आपसी दुवेश भूलकर प्रेम बाटना चाहिए होली मिलन के अवसर पर कस्बे के बुजुर्ग व्यक्ति मास्टर महेंद्र शर्मा व मोहम्मद यासीन को गरम शॉल देकर सम्मान किया गया वही कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा सहित पहुंचे अन्य अतिथियों का गरम शॉल देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा पूर्व विधायक चौधरी विधायक ममता राकेश विधायक वीरेंद्र जाती पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल यशवीर सिंह डॉ जोध सिंह यशवीर सैनी चौधरी बिरम सिंह राजवीर सिंह अश्वनी कुमार मुकेश कुमार राजपाल सिंह डॉ दिनेश त्रिपाठी विकास त्यागी विवेक चौधरी राजबीर सिंह महावीर इंद्रेश मोती रमेश चंद सैनी शकील शहजाद सलमान आदि नगरवासी मौजूद रहे।