झबरेड़ा::- विधायक वीरेंद्र जाती ने क्षेत्र के 4 गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का किया उद्घाटन , ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार
झबरेड़ा। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति ने विकास कार्यों को गति देते हुए विधानसभा क्षेत्र के 4 गांव में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर लोगों को अच्छी मजबूत सड़क की सौगात दी।
झबरेड़ा विधानसभा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती द्वारा विधानसभा क्षेत्र के 4 गांव लाठरदेवा हुण,भक्तोंवाली,डेलना,हीराहेड़ी में इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण कार्य कराया है सोमवार को विधायक द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ मिल सड़कों का उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों को सड़क की सौगात दी है सड़कें काफी समय से बदहाल स्थिति में थी सड़के ठीक होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है विधायक वीरेंद्र जाती ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का कार्य निरंतर चल रहा है विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़क नाली हैंडपंप बिजली आदि के विकास कार्य होंगे उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कभी कार्य नहीं हुए हैं वहां भी कार्य कराए जाएंगे जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होगा जो वायदे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है तथा आने वाले समय में भी विकास कार्य जारी रहेंगे जनता के विश्वास को टूटने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता उनको अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएं ताकि उनका समय पर समाधान कराया जा सके उन्होंने बताया कि उक्त चारों गांव में लगभग 50 लाख की धनराशि से सड़क निर्माण कार्य कराए गए हैं इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अवनीश कार्तिक आशीष सचिन कसाना अशोक प्रधान मोनू राठी नीटू सतीश अनुज चौधरी गोपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।