झबरेड़ा::- नकल विरोधी अध्यादेश लाने पर झबरेड़ा में भाजपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री आभार पदयात्रा निकाली
झबरेड़ा। कस्बे में भाजपाइयों द्वारा राष्ट्रपति अभिभाषण विषयों पर शक्ति केंद्र सम्मेलन आयोजित करते हुए उसके बाद मुख्यमंत्री धामी आभार धन्यवाद रैली निकाली गई।
भाजपा नेता चौधरी कुलबीर सिंह कस्बे में निकाली गई उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आभार व धन्यवाद रैली से पूर्व राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून बनाकर प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार किया है अब होनहार युवाओं के साथ नाइंसाफी नहीं होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में परदेस का चहुमुखी विकास हो रहा है भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि नकल विरोधी कानून के तहत कोई भी नकल करता या कराते हुए पकड़ा जाने पर 10 करोड़ रुपये के साथ-साथ जेल की सजा भी सुनिश्चित की गई है भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा जनता की भलाई के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा लोन के साथ-साथ टेबलेट तथा स्कॉलरशिप दिया जा रहा है उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की योजना रीति नीति को हर एक बूथ तक तथा जन जन तक पहुंचाएं ताकि जनता को उनका लाभ मिल सके कार्यक्रम के बाद में कस्बे में आभार व धन्यवाद रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ चौधरी कुलबीर सिंह द्वारा किया गया रैली का शुभारंभ चरत निकेतन पब्लिक स्कूल से होकर कस्बे के मुख्य बाजार बस अड्डा मेन रोड शिव चौक से होते हुए मोहल्ला हरिजनान मोहल्ला छावनी होते हुए चरत निकेतन पब्लिक स्कूल पर ही समापन हुआ इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप आदित्य चौहान प्रदीप त्यागी यशवीर सिंह प्रदीप सैनी प्रह्लाद सिंह कविंद्र चौधरी महावीर सैनी अनुज सैनी सुदेश चौधरी सुशील त्यागी संजय अरोड़ा शुभम गोयल विपिन गर्ग डॉक्टर सत्येंद्र तथा अंकित कुमार सुशील आर्य आदि उपस्थित रहे।