झबरेड़ा::- क्षेत्र में हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान , गेहूं, गन्ना व सरसों की फसल पर बारिश का पड़ा बुरा असर , गन्ना कोल्हू में पेराई हुई बंद
झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल धराशाही हो गई है वहीं किसानों द्वारा खेतों में बुवाई की गई गन्ना फसल भी बर्बाद हो गई है सरसों की फसल पर भी बुरा असर पड़ना तय है।
कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे से गरज के साथ बारिश शुरू हो गई थी जो पूरी रात होती रही किसान कपिल सैनी प्रदीप कुलदीप सुशील जयपाल प्रमोद सुभाष नौमान अली विकास कुमार राजपाल सिंह बाबूराम सत्तार अहमद धीर सिंह आदि का कहना है कि इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल धराशाई हो गई है गेहूं की फसल गिरने से उसकी पैदावार में कमी होती है वही मजदूरी भी बढ़ जाती है इस समय किसान अपने खेतों में गन्ना फसल की बुवाई कर रहे थे लगातार कई दिन से गन्ना बुवाई का कार्य चल रहा था जिस खेत में गन्ना बुवाई की गई है उस खेत में पानी भरने से बोया गया गन्ने का बीज खराब हो जाता है किसानों को दोबारा गन्ना बुवाई करनी पड़ती है खेत में पानी भरने से गन्ना बीज काला पड़ जाता है तथा गन्ना बीज की आंख गल जाती है जिस कारण गन्ना का जमाव ठीक से नहीं हो पाता खेतों में खड़ी सरसों की फ़सल की कटाई शुरू हो गई थी सरसों की फसल खेतों में पक कर तैयार खड़ी होने से अब कई दिनों तक सरसों फसल की कटाई नहीं हो पाएगी सरसों की फसल को भी नुकसान होना तय माना जा रहा है इस समय गन्ना कोल्हू में गन्ना दाम 370 प्रति कुंतल चल रहा था गन्ना कोल्हू के पहिए पूरी तरह से थक गए हैं यहां भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है गन्ना कोल्हू संचालक फैयाज हसरत सोनू खजान इस्लाम शहजाद इरफान आदि का कहना है कि गन्ना कोल्हू के मैदान में पानी भर जाने से कई दिनों तक गन्ना कोल्हू में गन्ना पेराई का कार्य नहीं हो पाएगा।