झबरेड़ा::- हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा एक बार फिर कस्बे व क्षेत्र में स्थित धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए गए तथा निर्धारित मानकों के अनुसार ही लाउडस्पीकर संचालन की हिदायत दी गई।
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा कस्बे व क्षेत्र में स्थित धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए पूर्व में हाईकोर्ट के आदेश से मंदिर हो या मस्जिद सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर पुलिस द्वारा हटाये गए थे कुछ दिन बाद ही न्यायालय के आदेश को न मानते हुए कुछ धर्म स्थलों पर धर्म संचालकों द्वारा लाउडस्पीकर बजाने शुरू कर दिए गए थे इस समय राज्य में हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा चल रही है बोर्ड परीक्षा के चलते छात्र छात्राओं को लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजने को लेकर उनकी पढ़ाई में व्यवधान पड़ रहा था इसी को देखते हुए हाई कोर्ट द्वारा एक बार फिर लाउडस्पीकर धर्म स्थलों से हटाने का आदेश पारित करना पड़ा थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि कस्बे व क्षेत्र में जिस धर्म स्थल पर लाउडस्पीकर बज रहे थे उनसे पुलिस द्वारा हटवा दिए गए हैं।