झबरेड़ा::- सुनहटी आल्हापुर गांव में राजस्व वसूलने गई ऊर्जा निगम टीम के साथ दो लोगों ने की गाली गलौच व मारपीट , मारपीट करने वाले दोनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही ऊर्जा निगम टीम थाने में दिए धरने से उठे
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में गांव निवासी दो व्यक्तियों ने ऊर्जा निगम की टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी ऊर्जा निगम की टीम ने 2 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुनहटी आल्हापुर में ऊर्जा निगम की टीम राजस्व वसूली के लिए गई थी वसूली के दौरान गांव निवासी दो भाइयों ने ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट कर घायल कर दिया बिजली घर भलस्वागाज अवर अभियंता दिनेश कुमार ने मामले की तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि ऊर्जा निगम की टीम लगभग 2:00 बजे सुनहटी आल्हापुर गांव में राजस्व वसूली के लिए गई थी ऊर्जा निगम टीम में उनके साथ मीटर रीडर अब्दुल हक लाइनमैन बाले मुकेश नाथीराम करण विद्या दत्त थे जब वह वसूली के लिए गांव निवासी कुलबीर तथा बाबूराम के घर पहुंचे तो उन्होंने बकाया राशि न देकर उनके ऊपर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया जब अधिशासी अभियंता के सर पर लाठी से हमला किया गया तो उनके द्वारा लाठी प्रहार को रोकने के लिए हाथ उठाया तो उनको लाठी हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गए ऊर्जा निगम अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त बाबूराम पर नलकूप का एक लाख 58 हजार बकाया है और घर का 88636 बकाया है अत्याधिक बकाया होने पर उक्त का कनेक्शन काट दिया गया था तथा उसके बाद भी कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी जिसके खिलाफ चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था ऊर्जा निगम की टीम ने उक्त के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग पुलिस से की और थाना परिसर में ही ऊर्जा निगम कर्मचारी व अधिकारी धरने पर बैठ गए तथा उक्त दोनों मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि ऊर्जा निगम की तहरीर के आधार पर त्वरित उक्त दोनों ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई है।