झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में उप जिलाधिकारी व किसानों ने शुगर मिल मुख्य महाप्रबंधक से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर वार्ता की मुख्य महाप्रबंधक ने शीघ्र ही बकाया गन्ना भुगतान करने का वादा किया।
उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी व कुछ किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल में शुगर मिल मुख्य महाप्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने को कहा उप जिलाधिकारी ने कहा कि सन 2017-18 व सन 2018-19 का लगभग 100 करोड रुपए किसानों का गन्ना बकाया भुगतान शुगर मिल पर बकाया चल रहा है साथ साथ करोड़ों रुपया हरियाणा के गन्ना किसानों का भी बकाया शुगर मिल पर चल रहा है कई बार किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों व शुगर मिल प्रबंधन से गन्ना बकाया भुगतान को लेकर वार्ता की गई है शुगर मिल प्रबंधन बार-बार अपनी बात से मुकर रहा है तथा गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है चालू सत्र का गन्ना भुगतान भी किए जाने में देर हो रही है उप जिलाधिकारी ने बकाया गन्ना भुगतान जल्द करने को कहां है शुगर मिल मुख्य महाप्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि शीघ्र ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा इस अवसर पर सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह व किसान चंदन सिंह मांगेराम योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।