झबरेड़ा::- श्री राम नवमी के पावन अवसर पर झबरेड़ा कस्बे में निकाली गई भव्य शोभायात्रा , शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही भव्य झांकियों ने कस्बे वासियों का मोह लिया मन
झबरेड़ा। श्री रामनवमी के पावन अवसर पर कस्बे में शोभा यात्रा हवन यज्ञ पूजा पाठ के बाद हर्षोल्लास व धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में आधा दर्जन बैंड बाजों सहित कई सुंदर झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
गुरुवार को श्री सनातन सभा द्वारा श्री राम नवमी के पावन अवसर के उपलक्ष में कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में आगे आगे बैंड बाजे सुंदर झांकियां थी तथा सबसे अंतिम में सुंदर सजी-धजी हुई पालकी में भगवान श्री राम लक्ष्मण व सीता जी विराजमान थे जिनके दर्शन कर कस्बा वासी कृतार्थ हो रहे थे शोभा यात्रा का शुभारंभ कस्बे में स्थित पुराना बाजार अग्रवाल धर्मशाला से हवन यज्ञ बाद किया गया शोभायात्रा से पूर्व कथा का आयोजन भी किया गया शोभा यात्रा पुराना बाजार अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर मुख्य बाजार से होती हुई झंडा चौक बस अड्डा अमर जवान चौक से होकर मोहल्ला नई मंडी शिव चौक पर पहुंची शिव चौक से मोहल्ला हरिजन होती हुई मोहल्ला छावनी से होकर पुराना बाजार स्थित धर्मशाला पर समापन किया गया शोभा यात्रा का कस्बे में कई स्थानों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा निकालने में सभी कस्बे वासियों का सहयोग रहा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष दीप कुमार एसआई संजय पूनिया सहित पुलिस बल तैनात रहा।