झबरेड़ा::- उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि करने पर विधायक वीरेंद्र जाति ने किया विरोध , आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का भाजपा सरकार कर रही काम
झबरेड़ा। 1 अप्रैल से उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को झटका देते हुए विद्युत दरों में वृद्धि कर दी है विद्युत दर बढ़ने पर क्षेत्रीय विधायक ने बढ़ी दरों का विरोध करते हुए सरकार की मनमानी करार दिया है।
झबरेड़ा विधानसभा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्युत दरों में बढ़ोतरी की गई है जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार उपभोक्ताओं से 5 तरह के टैक्स बिजली बिल पर वसूल रही है जबकि उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है वहां पर टैक्स पर छूट के साथ साथ विद्युत बिलों पर सब्सिडी दे रही है और पड़ोसी राज्यों में बिजली फ्री के साथ-साथ प्रति यूनिट 60 पैसे सब्सिडी दी जाती है परंतु उत्तराखंड राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को दिलों में किसी तरह की सब्सिडी भी नहीं मिलती और उपभोक्ताओं पर बार-बार विद्युत दर बढ़ाकर उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति खराब करने का काम उत्तराखंड सरकार कर रही है भाजपा सरकार कहती है कि वह किसानों की आय दोगुनी कर रही है परंतु इस तरह विद्युत दरों में वृद्धि करके वह किसानों की रीड तोड़ने का भी काम कर रही है वह उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि उत्तराखंड राज्य में भी उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों के भांति बिजली फ्री तथा सब्सिडी दी जाए।