झबरेड़ा::- रविवार रात्रि में किसी भी समय इकबालपुर शुगर मिल का वर्तमान गन्ना पेराई कार्य होगा बंद , पिछले वर्ष से 6 लाख कुंतल गन्ना कम किया पेराई
झबरेड़ा। शुगर मिल इकबालपुर में रविवार रात्रि किसी भी समय गन्ना पेराई कार्य बंद हो जाएगा पर्याप्त गन्ना की आपूर्ति न होने से कई दिनों से शुगर मिल गन्ना कम आने की मार झेल रहा है कई दिनों से शुगर मिल नोकेन चल रही है पूरे दिन गन्ना इकट्ठा कर उस गन्ने की पेराई रात्रि में की जा रही है इस सत्र में पिछले सत्र के मुकाबले 6 लाख कुंतल कम करने की पेराई की गई है।
इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक शिव कुमार सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से शुगर मिल कम गन्ना आने की मार झेल रहा है दिन के समय गांव में लगे गन्ना सेंटर तथा गेट पर जो गन्ना आता है उसे इकट्ठा कर रात्रि में उसकी पेराई कर दी जाती है रविवार को गांव क्षेत्र में लगे गन्ना तोल केंद्रों से गन्ना आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है शाम तक मिल गेट पर जो भी किसान अपना गन्ना लाएगा उसे इकट्ठा कर रात्रि में उसकी पेराई करने के बाद वर्तमान सत्र की समाप्ति कर दी जाएगी गन्ना प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान सत्र में 58 लाख कुंतल गन्ने की पेराई शुगर मिल द्वारा की गई है जो गत सत्र के मुकाबले 6 लाख कुंतल कम है पिछले पेराई सत्र में शुगर मिल द्वारा 63 लाख 90 हजार कुंतल गन्ने की इकबालपुर शुगर मिल द्वारा पेराई की गई थी तथा पिछले सत्र में 22 अप्रैल को गन्ना पेराई सत्र की समाप्ति हुई थी 21 फरवरी तक का गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान शुगर मिल द्वारा दिया गया है।