Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- चौथे जुमे की नमाज में रोजेदारों ने देश के अमन चैन की मांगी दुआ
झबरेड़ा। रमजान माह के चौथे जुम्मे की नमाज मुस्लिम भाइयों द्वारा अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी गई।
कस्बे में स्थित जामा मस्जिद तथा मदरसा कुरान में चौथे जुमे की नमाज कारी इस्तकार अहमद द्वारा अदा करवाई गई नमाज के बाद कारी इस्तकार ने कहा कि रमजान के पाक माह में गरीबों की मद्दद करना तथा जकात करने से कई गुना शबाब मिलता है रमजान माह में रोजेदारों को शाम को रोजा खोलते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके पड़ोस में कोई गरीब भूखा पेट तो नहीं है ऐसे व्यक्ति की मदद करने से अल्लाह उस पर अपनी रहमत बरसाता है जो दीन दुखियों की मदद करता है रसूल उसकी मदद करता है रमजान महा में कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को उसके किए कार्यों से कष्ट होता हो यह महीना अल्लाह की इबादत का महीना है बाद में एक दूसरे ने रमजान माह की मुबारकबाद दी गई।