झबरेड़ा। ग्राम कोटवाल आलमपुर में आई बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा तथा दूल्हे को जेल की हवा खानी पड़ी है।
ग्राम कोटवाल आलमपुर में सोमवार सुबह ग्राम खोजा नगला जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी तालिब हसन अपने पुत्र मुशीर अहमद की बारात लेकर आया था बारात में लगभग 100 व्यक्ति शामिल थे बारात आने के बाद लड़की वालों द्वारा नाश्ता आदि से जमकर खातिरदारी की गई नाश्ता आदि के बाद निकाह की भी रस्म पूरी कर ली गई निकाह की रस्म पूरी होने के कुछ देर बाद वहां पर मनिंदर कौर ग्राम जड़वाला जिला फाजिल्का पंजाब अपने चार साथियों के साथ वहां पर आ गई तथा जिस लड़के के साथ निकाह हुआ था उसे अपना पति बताने लगी उक्त महिला का कहना है कि जिस लड़के के साथ निकाह हुआ है वह उसका पति है तथा सन 2015 में उसके साथ उसका निकाह हुआ था उसी समय से वे दोनों पति-पत्नी है तथा कई वर्षों से दोनों साथ रह रहे हैं इसी बीच मुशीर अहमद 2 वर्ष सऊदी अरब भी रह कर आया है उसके बाद भी वे दोनों कई बार पति-पत्नी के रूप में ही मिले हैं उसने धोखे से यहां पर दूसरी लड़की से निकाह कर लिया है इसका पता लगते ही बारातियों व लड़की पक्ष के पैरों तले से जमीन खिसक गई तथा इस बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया हंगामा होते ही दूल्हे बने लड़के व उसके साथियों ने पंजाब से आई महिला व उसके साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी गांव वालों ने बमुश्किल उन्हें बचाया तथा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ग्राम कोटवाल में दोनों और लड़की और लड़के पक्ष के जिम्मेदार लोगों की पंचायत शुरू हो गई पंचायत में हुए फैसले के अनुसार सोमवार देर रात्रि लड़की को तलाक दिलवा दिया गया मनिंदर कोर द्वारा मुशीर ग्राम खोजा नगला उत्तर प्रदेश व साबुल ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि उक्त महिला की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुशीर व साबुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई विपिन कुमार, एसआई संजय पूनिया, एसआई भावना पवार ,कांस्टेबल सुंदर, रणबीर व मोहित शामिल रहे।