झबरेड़ा::- पुलिस ने गैस टैंकर कैप्सूल से गैस चोरी करते 1 ग्राम प्रधान के भाई सहित अन्य 2 को रंगे हाथ दबोचा , चोरों से आठ घरेलू गैस सिलेंडर नोजल,पाइप व एक 800 मारुति कार हुई बरामद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किए पेश
झबरेड़ा। झबरेड़ा लखनोता मार्ग पर ग्राम सढोली के पास स्थित एक ढाबे पर एक गैस टैंकर कैप्सूल से गैस चोरी करते हुए 1 ग्राम प्रधान के भाई सहित अन्य दो लोगों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ पकड़ लिया मौके पर 8 घरेलू गैस सिलेंडर जिनमें गैस चोरी कर भरी जा रही थी पुलिस ने गैस सिलेंडर बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए है।
थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम सढोली के पास स्थित डीलक्स ढाबे पर एक गैस टैंकर कैप्सूल से कुछ लोग चोरी से गैस निकालकर गैस सिलेंडर में भर रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहां पर खड़ा एचपी कंपनी के गैस टैंकर कैप्सूल संख्या एचआर 38 टी 1784 मॉडल टाटा 35 18 सी जिसमें एलपीजी गैस भरी थी कुछ लोगों द्वारा गैस टैंकर कैप्सूल की सील तोड़ कर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर में भरी जा रही थी इस काम को अंजाम देने वाले तीनों लोगों को पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया इनमें एक टैंकर चालक किशन निवासी ग्राम फूलोंवाली एचपीसीएल गेट भटिंडा थाना रामामंडी पंजाब दूसरा ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी रोहित कुमार वर्तमान ग्राम प्रधान का सगा भाई है तथा ग्राम सढोली निवासी डीलक्स ढाबे का मालिक अमित कुमार शामिल थे तीनों को गैस टैंकर कैप्सूल सहित थाने ले आया गया तथा पूछताछ की गई पूछताछ में बताया कि उक्त गैस टैंकर कैप्सूल को चालक किशन गाजियाबाद लोनी से भगवानपुर हरिद्वार लेकर अक्षर आता रहता है उक्त तीनों इसी ढाबे पर गैस टैंकर कैप्सूल से गैस चोरी कर घरेलू गैस सिलेंडरों में भरते हैं पुलिस द्वारा पूर्ति निरीक्षक नारसन तोयनाथ शर्मा को भी सूचना दी गई सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक थाने में आए तथा उन्होंने भी पकड़े गए उक्त तीनों से पूछताछ की बाद में एचपी गैस टैंकर कैप्सूल को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में न खड़ा कर एचपी सेल्स ऑफिसर नवीन पांडे को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया मौके से 8 घरेलू गैस सिलेंडर 1 नोजल एक पाइप तथा एक कार 800 पुलिस द्वारा बरामद की गई पुलिस कांस्टेबल कुंवर सिंह की तहरीर पर उक्त तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीप कुमार एसआई विपिन कुमार एसआई संजय पूनिया तथा कांस्टेबल कुंवर सिंह शामिल रहे।