झबरेड़ा::- कस्बा निवासी ने एक व्यक्ति पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कराया मुकदमा दर्ज तो दूसरे पक्ष ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देने व गाली गलौच करने का कराया मुकदमा दर्ज , पुलिस कर रही मामले की जांच
झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने उससे रंगदारी फिरौती मांगने तथा फिरौती की रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा निवासी हितेश शर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 18 अप्रैल की देर शाम लगभग 8:00 बजे उसका पुत्र शोभी शर्मा तथा उसका भतीजा प्रिंस शर्मा अपनी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे उसी समय रास्ते में कस्बे में स्थित भूमिया खेड़ा के पास बाइक सवार सचिन गुज्जर ग्राम भटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश निवासी जो कस्बे में ही स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है कार के आगे बाइक लगाकर कार को रुकवा लिया तथा कार में सवार मेरे पुत्र तथा भतीजे को गाली गलौच करते हुए फिरौती रंगदारी मांगने लगा फिरौती की रकम न देने पर उसे वह पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई मेरा पुत्र डरा सहमा घर आया तथा घटना की जानकारी दी उसके द्वारा सचिन गुर्जर से फोन पर बात करने पर उसके साथ भी सचिन गुर्जर द्वारा गाली गलौच करते हुए देख लेने की धमकी दी गई थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष सचिन गुर्जर निवासी ग्राम भटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कस्बे में स्थित एक पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर है वह 18 अप्रैल को पेट्रोल पंप मालिक के पास शाम के समय तेल बिक्री के पैसे पेट्रोल पंप मालिक को देने के लिए गया था उसी समय सामने से तेज गति से आ रही एक कार जिसे कस्बा निवासी शोभी शर्मा जो नाबालिग है तेज गति से कार चला रहा था उसी समय कार के आगे एक छोटा कुत्ता आ गया कुत्ते को कार की जोरदार टक्कर लगने से वह उसकी बाइक पर आ गिरा जिससे वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा तथा घायल हो गया नीचे से उठकर मैंने कार चालक को कार देखकर चलाने को कहा तो शोभी शर्मा जो कार चालक है उल्टे मुझे ही गाली गलौच करने लगा ओर कुछ देर बाद हितेश शर्मा व उसकी पत्नी का फोन आया दोनों पति पत्नी ने उसे गाली गलौच करते हुए झूठे मुकदमे में फंसा कर देख लेने की धमकी दी है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।