झबरेड़ा::- ईद पर बिना अनुमति जुलूस निकालने वाले असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात भर दी दबिश,नहीं हो पाई कोई गिरफ्तारी,कस्बे का बाजार विधिवत रूप से खुला,शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल बाजार में रहते तैनात
झबरेड़ा। रविवार को कस्बे का बाजार दुकानदारों द्वारा विधिवत रूप से खोला गया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में पीएससी तथा पुलिस की तैनाती की गई है ईद के दिन बिना अनुमति के मुस्लिम पक्ष द्वारा डीजे के साथ नाचते गाते लोग कस्बे में जुलूस निकाल रहे थे कस्बे के मुख्य बाजार में आते ही जुलूस बंद कराने को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया था।
ईद के दिन दोपहर के बाद बिना किसी अनुमति के मुस्लिम पक्ष द्वारा डीजे साथ लेकर जुलूस निकाले जाने लगा कुछ मोहल्लों से होकर जैसे ही जुलूस मुख्य बाजार में आया तो उसी समय व्यापारियों तथा हिंदू संगठन के लोगों द्वारा जुलूस बंद करने के लिए सामने आ गए दोनों पक्षों में टकराव होने पर तथा अनहोनी की आशंका को देखते हुए दुकानदारों द्वारा कस्बे का बाजार धड़ाधड़ बंद कर दिया गया पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा लाठियां फटकारते हुए जुलूस निकालते हुए लोगों को तितर-बितर किया गया डीजे को थाने लाकर सीज करने के साथ-साथ डीजे मालिक पर जुर्माना भी लगाया गया कुछ ही देर में थाना भगवानपुर पुलिस व पीएसी फोर्स भी कस्बे में आ गई तथा शांति व्यवस्था कायम की नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ जोध सिंह वर्मा द्वारा पुलिस से वार्ता कर माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई थी थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि उक्त मामले में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह झबरेड़ा नगर अध्यक्ष इनामुलहक एहतेशाम प्रमोद महाजन ग्राम प्रधान भक्तोंवाली इनाम अहमद राव आजाद राव दिलावर विकास सौरभ गुलसाद अहमद तथा विकास सहित 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि रात्रि में पुलिस द्वारा कई स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी सोमवार को भी घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात रखा गया उक्त मामला रफा-दफा करने तथा कुछ लोगों के जांच के दौरान नाम हटाए जाने का भी कुछ नेताओं द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है।