झबरेड़ा::- सूडान में गृह युद्ध के चलते सूडान में काम के लिए गए खजुरी निवासी युवक स्वदेश लौटने के लिए कर रहे जद्दोजहद
झबरेड़ा। कस्बे से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खजूरी तथा उनके एक रिश्तेदार सहित पांच लोग सूडान में फंसे हुए थे मंगलवार सुबह 9:00 बजे सूडान बंदरगाह से जद्दा सऊदी अरब के लिए पानी के जहाज से रवाना हुए सऊदी अरब आने के बाद हवाई जहाज फ्लाइट भारत पहुंच कर अपने घर खजूरी आएंगे।
सूडान में पिछले कुछ दिनों से वहां की सेना तथा अर्धसैनिक बलों में झड़प चल रही है इस झड़प में सैकड़ों आम नागरिक मारे जा चुके हैं ग्राम खजुरी निवासी सफदर ने बताया कि उसका पुत्र जुनैद 25 वर्ष 2 वर्ष पूर्व सूडान गया था इससे पूर्व जुनेद अली पुत्र मेहरबान 30 वर्ष 4 वर्ष पूर्व सूडान चला गया था बाद में डेढ़ साल पूर्व अपनी पत्नी सलमा 27 वर्ष व ढाई साल की बेटी इनायत को भी साथ सूडान ले गया था जुनेद अली पुत्र मेहरबान ही जुनेद पुत्र सफदर को अपने साथ ले गया था बाद में इनका एक रिश्तेदार सलमान पुत्र शाह आलम मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश भी 11 माह पूर्व इन्हीं के पास सुडान चला गया था इसे भी जुनेद ही वहां लेकर गया था जुनेद पुत्र मेहरबान वहां पर एक फ्लैट किराए पर लेकर अपने परिवार सहित रह रहा था तथा दूसरा जुनैद व सलमान कंपनी द्वारा दिए गए आवास में रह रहे थे उक्त तीनों वहां पर स्थित एक वाटर टैंक बनाने वाली कंपनी में कार्यरत थे इसी वाटर टैंक कंपनी में लखनऊ निवासी एक युवक भी फोरमैन के पद पर कार्यरत था जुनैद के पिता सफदर ने बताया कि मंगलवार सुबह 9:00 बजे फोन पर हुई बातचीत में जुनेद ने बताया कि वह सभी सकुशल है तथा उक्त सभी साथ हैं वह सभी बस के द्वारा रात्रि में सूडान स्थित बंदरगाह पर पहुंच गए थे बंदरगाह से सुबह 9:00 बजे मंगलवार वह पानी के जहाज से जद्दा सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए हैं सऊदी अरब आने के बाद फ्लाइट से भारत आने पर ग्राम खजूरी स्थित अपने घर पहुंचेंगे।