झबरेड़ा::- भक्तोंवाली शाखा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसानों के खाते में 2017-18 गन्ना भुगतान की रकम न डालने पर किसानों में भारी रोष पनप रहा है : गौरव वर्मा
झबरेड़ा। शुगर मिल द्वारा सत्र 2017-18 में शुगर मिल को सप्लाई किए गन्ना भुगतान अब बैंक में फंस हुआ है जिससे किसानों में बैंक के प्रति भारी रोष पनप रहा है।
इकबालपुर शुगर मिल द्वारा 25 दिन पूर्व सत्र 2017-18 में किसानों द्वारा सप्लाई किए गन्ने का भुगतान गन्ना समिति के बाद संबंधित बैंकों में भेज दिया गया था परंतु बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों की ढिलाई के कारण भुगतान किसानों के खातों में अभी तक नहीं पहुंच पाया है झबरेड़ा कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल कई वर्षों से किसानों का गन्ना भुगतान दबाए बैठा है किसी तरह लगभग ढाई करोड़ बकाया गन्ना भुगतान 25 दिन पूर्व गन्ना समिति रुड़की या फिर अन्य समितियों को भेजा गया था तथा उसके बाद पैसा गन्ना समिति से बैंकों में भेज दिया गया था उन्होंने बताया कि पहले तो शुगर मिल किसानों का भुगतान नहीं करता उसके बाद गन्ना समिति में पैसा रुका रहता है और फिर बाद में बैंक भी पैसे को किसानों के खाते में नया डाल कर दबाए बैठा रहता है कस्बा स्थित जिला सहकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 15 दिन पूर्व किसानों के खाते में यह पैसा डाल दिया गया था परंतु पंजाब नेशनल बैंक शाखा भक्तोंवाली द्वारा एक महीने बाद भी अभी तक किसानों के खाते में गन्ना भुगतान की कोई रकम नहीं डाली है अगर इसके लिए किसान बैंक प्रबंधक से आकर मिले तो उनको बैंक में कर्मचारी न होने का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया गया जिससे किसानों में बैंक के प्रति काफी रोष व्याप्त है उनका कहना है कि अगर बैंक उनके खातों में जल्द उनके गन्ने का भुगतान नहीं डालता तो बैंक के बाहर बैंक कर्मचारी और प्रबंधक के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा पीएनबी बैंक प्रबंधक राघवेंद्र का कहना है कि शुगर मिल या गन्ना समिति द्वारा जो भुगतान और लिस्ट भेजी गई थी वह भुगतान डाल दिया गया है अगर उन्होंने दोबारा कोई लिस्ट जारी की है उन्होंने संबंधित जानकारी शुगर मिल और गन्ना समिति को भेजी थी जिसकी जांच कर गन्ना समिति द्वारा फंड मंगलवार को खाते में भेज दिया गया है और जल्द से जल्द बैंक द्वारा किसानों के खाते में उनका गन्ना भुगतान भेज दिया जाएगा।