झबरेड़ा::- झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर बने गड्ढों में गिरे बाइक सवार पति-पत्नी व बेटी , हुए गंभीर घायल , झबरेड़ा मंगलौर मार्ग की खस्ता हालत के कारण कई वर्षों से आए दिन होती रहती हैं दुर्घटना
झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर बने बड़े गड्ढे में गिरने से बाइक सवार पति पत्नी व एक बच्चा घायल हो गए।
ग्राम भक्तनपुर निवासी सोमपाल अपनी पत्नी अनीता तथा 5 वर्षीय बेटी के साथ बाइक से मंगलोर जा रहा था ग्राम कुस्लीपुर के पास सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा होने के कारण गड्ढा दिखाई नहीं दिया बाइक गड्ढे में गिरते ही बाइक सवार तीनो लोग बाइक सहित सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए घायलों को राहगीरों द्वारा झबरेड़ा डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई कुछ देर बाद घायलों के परिजन झबरेड़ा डॉक्टर के यहां आए डॉक्टर द्वारा अनीता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया बाइक सवार का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण उनमें बारिश होने से पानी भर गया है गड्ढा दिखाई ना देने से बाइक गड्ढे में जा गिरी जिससे वह भी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए उक्त तीनों के गंदे पानी में कपड़े भी भीग कर खराब हो गए काफी समय से झबरेड़ा मंगलौर मार्ग की सड़क दयनीय स्थिति में पड़ी हुई है सड़क पर बड़े गड्ढे होने के कारण इस पर चलना दूभर हो गया है कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा सड़क दोबारा बनाने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे क्षेत्रीय लोगों में शासन प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।