झबरेड़ा::- साइबर ठगों ने व्यक्ति के खाते से ऐप डाउनलोड करा कर ठगे लाखों रुपए , मामले की पुलिस को दी तहरीर
झबरेड़ा। साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति के अकाउंट से लाखो रूपये की रकम उड़ा दी गई पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर देकर उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव लाठरदेवा शेख निवासी मोहम्मद इंतजार में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके फोन पर एक फर्जी कॉल आई थी जिसने उसे एक ऐप मोबिक्विक नाम से डाउनलोड करवाई और ऐप डाउनलोड होने के कुछ समय बाद मेरे फोन पर कुछ मैसेज आए तो मेरे द्वारा फोन मैसेज चेक किया गया तो देखा कि मेरे अकाउंट से लगभग दो लाख रुपए कट गए हैं उसके द्वारा ऑनलाइन कंप्लेन भी कर दी गई है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा मामले की जांच की जाएगी।