झबरेड़ा::- इकबालपुर शुगर मिल पर 2 वर्षों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर खानपुर विधायक व भाकियू क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन व मिल शुद्धि तथा मिल प्रबंधन सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ
झबरेड़ा। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर इकबालपुर शुगर मिल पर खानपुर विधायक व भारतीय किसान यूनियन क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन कर बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग की गई।
सोमवार को इकबालपुर शुगर मिल गेट के बाहर कई वर्षों से बकाया गन्ना भुगतान को लेकर खानपुर विधायक उमेश शर्मा व भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान व कार्यकर्ता पहुंचे विधायक और किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शुगर मिल कर्मचारियों को नील गेट खोलने के लिए बोला गया परंतु कर्मचारियों ने मिल का गेट नहीं खोला काफी देर मिल के खिलाफ नारेबाजी और जद्दोजहद के बाद मील का गेट खोला गया तभी मौजूद सारे किसान व कार्यकर्ता नील परिसर में पहुंच गए और इकबालपुर शुगर मिल पर कई वर्षों से चले आ रहे बकाया गन्ना भुगतान के लिए मांग करने लगे इस दौरान लोगों द्वारा मिल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न देकर उनकी आर्थिक स्थिति खराब करने पर लगा हुआ है किसानों को समय पर उनका गन्ना भुगतान न मिलने से उनके ऊपर विद्युत विभाग सहकारिता विभाग बैंक आदि का कर्ज हो गया है जिस पर 24 घंटे ब्याज लग रहा है वही किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहा है और ना ही अपने बच्चों की शादी कर पा रहा है और मिल मालिक किसान की दुर्दशा करने में लगा हुआ है किसान नेता वह भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल की अब मनमानी नहीं सही जाएगी उसको किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जल्द करना होगा यह पैसा किसानों की मेहनत का पैसा है राजनीति की भेंट नहीं चढ़ने दिया जाएगा किसानों व विधायक ने मिल परिसर में मिल की शुद्धि व मिल प्रबंधन की सद्बुद्धि के लिए हवन भी किया मिल में उपस्थित इकबालपुर शुगर मिल मुख्य महाप्रबंधक समीर सुहाग ने मिल में धरना प्रदर्शन करने आए विधायक और किसान नेता के साथ बैठकर वार्ता करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल्की कुछ जमीन सड़क में गई है जिसकी राशि लगभग 50 करोड रुपए के लगभग है वह राशि आने पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अवश्य कर दिया जाएगा इस मौके पर सुबोध राकेश सुभाष मुस्तकीम विनोद प्रमोद धीर सिंह जय कुमार जय वीर राहत फैजान जुल्फिकार दिलशाद आदिल परवेज नौशाद रकम सिंह सुरेश राहुल रोहित कुलदीप समय सिंह आदि किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।