झबरेड़ा::- बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 24 घंटे के इकबालपुर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन के लिए गांव गांव जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया जनसंपर्क
झबरेड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इकबालपुर शुगर मिल पर प्रस्तावित 24 घंटे के धरने प्रदर्शन के लिए आज भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में ग्राम भलस्वागाज, सूनायटी, खजूरी, मानकपुर, माधोपुर आदि कई गांव में जनसंपर्क किया।
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इकबालपुर शुगर मिल पर प्रस्तावित 24 घंटे के धरने प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क के दौरान कहा कि 7 सालों से इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान चला आ रहा है जिसकी वजह से क्षेत्रीय किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है सरकार की और मिल मालिकों की इस मिलीभगत के खिलाफ 24 घंटे का धरना इकबालपुर शुगर मिल पर प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,व अन्य प्रदेश के कोई नेता प्रतिभाग करेंगे भगवानपुर विधायक ममता राकेश व पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपतियों से मिलकर किसानों व मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और क्षेत्र का किसान आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा और गन्ना भुगतान के लिए संघर्ष करेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी, प्रदेश महासचिव विकास त्यागी, विरेंद्र ठाकुर, हुकम सिंह सैनी, तनुज त्यागी, सेठपाल परमार, नासिर, सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।