झबरेड़ा::- सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित , छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल कॉलेज सहित परिजनों व कस्बा क्षेत्र का बढ़ाया सम्मान , क्षेत्रीय नेताओं ने भी छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाएं
झबरेड़ा। सीबीएसई हाई स्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें कस्बा स्थित स्कूल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल में अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चरत निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वालों में वंशिका 90.10%, वंश कपिल 90.08%, खुशी शर्मा 81.20% है वही हाई स्कूल में प्रिया ने 92.4%, जयश्री सैनी 92%, रिया रोज 91.08% प्राप्त किए स्कूल प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह स्कूल प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं वही कस्बा स्थित सूर्या क्लासेस में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में इंटरमीडिएट में प्रज्ञानश 94%, रूद्र प्रताप 95%, भूमि त्यागी 90% तथा हाई स्कूल में आदित्य 93% दिव्या 82% वंदना 94% अंको से पास हुए स्कूल प्रबंधक ईसम सिंह चौहान ने पास हुए बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 157 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 153 छात्राएं पास हुई है हाई स्कूल का रिजल्ट 97.45% रहा वही इंटरमीडिएट में 125 छात्राओं ने परीक्षा दी और उनमें से 80 छात्राएं पास हुई इंटरमीडिएट का रिजल्ट 64% रहा है प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है वही कस्बा स्थित एंबीशन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं में हाई स्कूल के सार्थक 93%, वंशिका 92% ,वंश 88% तथा इंटरमीडिएट के प्रियांशु 90% ,रूद्र वर्मा 88%, सचिन सैनी, 84% अंक प्राप्त किए।