झबरेड़ा::- फायरिंग के मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की शुरू
झबरेड़ा। लखनोता चौकी क्षेत्र के गांव में दो व्यक्तियों पर फायरिंग के मामले में तहरीर मिलने पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना देवबंद गांव मिरगपुर निवासी देवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने साथी सुंदर के साथ गोकुलपुर स्थित डॉ विकास के यहां दवाई लेने आया था तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों ने उन पर फायर कर दिया गोली उनके सर के ऊपर से निकल गई वह पटना में बाल-बाल बच गए मौके पर घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक मौके से फरार होने में सफल हो गए परंतु उनकी पहचान कर ली गई बताया कि जिला मुजफ्फरनगर थाना पुरकाजी गांव झबरपुर निवासी धन्नु व थाना मंगलौर गांव मुंडलाना निवासी सुधांशु थे कुछ समय पूर्व धनु से एक लाल रंग का महिंद्रा 265 ट्रैक्टर खरीदा गया था जिस के लेनदेन को लेकर काफी समय से रंजिश चली आ रही थी और बीच में कई बार फोन पर इनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि उक्त मामले की तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।