Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- बेहडेकी सैदाबाद स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव स्थित कन्हैया मंदिर परिसर में रविवार को श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई।
बड़े की सैदाबाद गांव निवासी स्वामी हर्षानंद महाराज ने बताया कि गांव बेहडेकी सैदाबाद स्थित कन्हैया मंदिर परिसर में रविवार को खाटू श्याम बाबा की मूर्ति हवन पूजन के बाद प्रतिष्ठित की जाएगी उन्होंने बताया कि शनिवार को गांव में भगवान श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा व अन्य झांकी सहित बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहा इस अवसर पर शोभा यात्रा की व्यवस्था को लेकर कृष्णानंद पुरी महाराज मोहित विनय सुनील टिंकू मोनू रिंकू आदि मौजूद रहे।