झबरेड़ा::- भाजपा के दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तराखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारी का किया गया स्वागत, प्रकोष्ठ के विस्तार के लिए बनाई गई कार्य योजना
झबरेड़ा। कस्बे के गांव में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग प्रकोष्ठ में नव पदाधिकारियों की नियुक्ति कर स्वागत किया गया तथा विस्तार की योजना बनाई गई।
शुक्रवार को कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव भक्तोंवाली में भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सैनी के नेतृत्व में दिव्यांग प्रकोष्ठ में नव पदाधिकारियों की नियुक्ति कर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया स्वागत कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग प्रकोष्ठ के विस्तार के लिए कार्य योजना भी बनाई गई तथा इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया कि लोगों को देश और प्रदेश द्वारा चलाई जा रही सरकार की रीति और नीति के बारे में जानकारी दी जाए ताकि लोग उनका लाभ उठा सकें इस अवसर पर जिला महामंत्री आशीष शर्मा यशपाल शर्मा श्रीमती पिंकी श्रीमती कम्मो लक्ष्मी सैनी रीना कश्यप शारदा चौधरी अनीता प्रीति धारिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।