झबरेड़ा::- शहरी किसानों को नहीं मिल पा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,किसान समस्या के समाधान के लिए प्रतिदिन काट रहे ब्लॉक के चक्कर,नहीं हो पा रहा कोई समाधान
झबरेड़ा। कस्बा निवासी सैकड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने से किसान परेशान है किसानों का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारियों से मिलने पर भी उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है।
झबरेड़ा निवासी किसान यशवीर सिंह राजपाल सिंह सुखबीर सिंह कपिल सैनी अश्वनी कुमार उषा सैनी रकम सिंह नितिन कुमार सुखा सिंह जयपाल सिंह धर्मपाल सिंह प्रदीप कुलदीप संदीप आदि का कहना है कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था उस समय उन्होंने तहसील रुड़की में संबंधित विभाग को अपना आधार कार्ड जमीन की खाता खतौनी की नकल तथा बैंक खाता नंबर जमा करा था उस समय उनकी सम्मान निधि शुरू हो गई थी लेकिन उन्हें लगातार दो किस्त नहीं मिल पा रही है संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर काटने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है संबंधित कर्मचारियों से मिलकर सम्मान निधि उनके खातों में दोबारा चालू करने की मांग करते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की तो संबंधित कर्मचारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र का डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है डाटा अपलोड करने के बाद भी डाटा रिजेक्ट हो रहा है कार्यवाहक जिला कृषि अधिकारी सोमांश गुप्ता का कहना है कि जिन किसानों की किसान सम्मान निधि रुक गई है वह सभी किसान आधार कार्ड तथा अपनी जमीन की खतौनी की नकल संबंधित कृषि कार्यालय में दोबारा जमा करा दें कागजात जमा होने के बाद सम्मान निधि शुरू की जाएगी।