झबरेड़ा::- रोजमर्रा व बरसात के पानी की निकासी के लिए कस्बे में नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
झबरेड़ा। पानी की निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा 100 मीटर नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
बुधवार को झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा कस्बा निवासी चौधरी प्रहलाद सिंह के मकान से पुराने नाले तक 100 मीटर नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास चौधरी प्रहलाद सिंह द्वारा नारियल फोड़कर किया गया चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त नाले के निर्माण से बरसात के पानी की निकासी सुचारू हो सकेगी जो 100 मीटर नाला निर्माण किया जा रहा है यह नाला पुराने नाले से जोड़ा जाएगा जिसका पानी पुराने नाली में गिर कर आसानी से बरसात व रोजमर्रा के पानी की निकासी सरलता से होनी शुरू हो जाएगी इसके पूर्व यह नाला कई मोड लिए हुए था जिससे पानी की निकासी सही से नहीं हो पाती थी जिसका स्थानीय लोगों को अब काफी लाभ मिलेगा नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण कार्य की सराहना करते हुए चौधरी प्रहलाद सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व बोर्ड का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभासद मुकेश कश्यप इंद्रेश मोती डॉक्टर सत्येंद्र मित्तल शाहरुख सुलेमान अशोक धीमान रोशन वाल्मीकि शुभम गोयल आदि मौजूद थे।