झबरेड़ा::- एटीएम कार्ड बदल ठगों ने व्यक्ति के खाते से उड़ाई हजारों की रकम पुलिस को तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। एटीएम कार्ड बदल कर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए की रकम साफ कर दी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर माजरा निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 मई को वह एटीएम से कुछ रुपए निकालने इकबालपुर गया था जब वह इकबालपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकाल रहा था तो कुछ लोग एटीएम के अंदर आ गए और उन्होंने मेरा एटीएम कार्ड पिन धोखे से देख लिया तथा मेरा एटीएम कार्ड बदलकर अपना कार्ड मुझे सौंप दिया जब में घर पहुंचा तो मेरे एटीएम कार्ड दे 15 हजार,10 हजार रुपए कुछ लोगों द्वारा निकाल लिए गए थे और 24 हजार व एक हजार अपने खाता संख्या 3982002500033088 में भेज दिए गए जो खाता सारिक अंसारी ग्राम तलेहडी का है जिसका मोबाइल नंबर 9322 351850 है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही करने की मांग की है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है आरोपित को पकड़ कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।