झबरेड़ा::- खाताखेड़ी गांव में पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 व ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को नशे की रोकथाम के लिए किया जागरूक
झबरेड़ा। पुलिस ने थाना क्षेत्र के में ड्रगस फ्री देवभूमि मिशन 2025 ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई गए कार्यक्रम ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर झबरेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव खाता खेड़ी में एक चौपाल आयोजित की चौपाल को संबोधित करते हुए इकबालपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने सभी ग्रामीणों के साथ नशे की रोकथाम के संबंध में चर्चा की और ग्रामीणों को चेताया की नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी जैसा कि नशे के कारोबारी के विरुद्ध की जाती है गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने वह नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के संबंध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया ग्रामीणों को ऑपरेशन मर्यादा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जो व्यक्ति धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थानों एवं नदियों के आसपास गंदगी फैलाते हैं वह नशे वह हुड़दंग करते हैं उनकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए ताकि उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके उनके द्वारा ग्रामीणों को गोरा शक्ति ऐप उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप एवं साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई कथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हरिद्वार द्वारा जारी मोबाइल नंबर के पंपलेट भी वितरित किए गए कार्यक्रम में पुलिस सहित ग्रामीण मौजूद रहे।