झबरेड़ा::- कॉलेज , स्कूल व थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया प्राणायाम और योगासन
झबरेड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा व चरत निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल झबरेड़ा के एनसीसी कैडेटों द्वारा योग किया गया योग में अनुलोम विलोम ताड़ासन भ्रामरी शीतली भ्रांति का आदि योग क्रियाएं की गई कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने कहां की स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक है योग करने से कई प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती है स्वस्थ जीवन के लिए हमें योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा तथा दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए इस अवसर पर 84 वाहिनी से कर्नल रामकृष्ण रमेश सूबेदार पंकज पाल सिंह हवलदार ब्रजमोहन योगाचार्य सुमित कुमार संदीप कुमार एनसीसी कैप्टन सुशील आर्य सचिन कुमार पंकज सुरेश कुमार भूषण लाल अनिरुद्ध हैप्पी सैनी वंश निखिल अंजलि आस्था दीपाली तथा विपरा देवी आदि उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर कस्बा झबरेड़ा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राखी के दिशा निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राणायाम व योगासन किए गए उन्होंने कहा कि पुलिस दिन रात क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहती है जिसके लिए पुलिस का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है इसलिए पुलिस के जवानों को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहेंगे और क्षेत्र में सेवा देते हुए लोगों की सुरक्षा कर सकेंगे।