झबरेड़ा::- निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए अंडरपास में बारिश का पानी भरने से लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल , रेलवे विभाग मौजूदा स्थिति का नहीं ले रहा संज्ञान , लोगों में रोष
झबरेड़ा। निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास में बारिश का पानी भरने से लोगों ने वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परंतु रेलवे अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों में रेलवे के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
रुड़की से देवबंद जाने वाली निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर कस्बा झबरेड़ा से कुछ ही दूरी पर मंगलौर तथा गुरुकुल मार्ग पर दोनों अंडरपास के नीचे बारिश का पानी भरा होने से लोगों का वहां से निकलना दूभर हो गया है रेलवे अंडरपास रास्ते में अधिक पानी भरा होने से बाइक तथा स्कूटी सवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बा में क्षेत्र निवासी यशवीर सिंह राजपाल सिंह विक्रम सिंह इंद्रेश कुमार भोला सिंह जयवीर चौधरी संजीव सैनी अनुज पवार साहिल सौरभ कपिल उदित रजत राघव आदि का कहना है कि कई बार रेलवे विभाग के अधिकारियों को अंडरपास के नीचे बारिश का पानी भरने की सूचना दी गई तथा बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की गई है लोगों का कहना है कि अंडरपास के नीचे सड़क भी टूटी हुई है जिसमें अचानक कार व बाइक का पहिया गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है और एक अंडरपास के नीचे तो रेलवे विभाग द्वारा अभी तक पक्की सड़क भी नहीं बनाई गई है रेलवे विभाग की अनदेखी एक बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है लेकिन रेलवे विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में रेलवे विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है।