झबरेड़ा::- बरसात का मौसम शुरू होते ही कस्बावासी जलभराव की समस्या से हुए परेशान , घरों व दुकानों में पानी भरने से लोगों का होता है भारी नुकसान
झबरेड़ा। अल सुबह से हो रही झमाझम बारिश के चलते कस्बे के मोहल्ले व बाजार में जलभराव हो गया जिससे लोगों के दुकानों व मकानों में बारिश का पानी भरने से नुकसान हुआ है।
कस्बा व क्षेत्र में 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है लगातार बारिश होने से जहां मौसम खुशनुमा हुआ है वही गन्ना,धान व पशु चारा की फसलों को भी लाभ पहुंचा है कुछ किसानों ने दो बारिश होते ही अपने खेतों में धान की फसल की रोपाई करना भी शुरू कर दिया है परंतु खेतों में फसल को लाभ मिलने के साथ-साथ कस्बे में स्थित मोहल्ले व मेन बाजार में जलभराव होने से दुकानदारों व कस्बा वासियों के घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान भी पहुंचा है कस्बा निवासी जसवीर रोहित मोल्हड विक्रम सौराज साधु सोनू सुखबीर सीटू गुप्ता अमित राजू अनिल राहुल डॉ जोध सिंह अशोक बीरम सिंह रामू का कहना है कि 3 दिन से लगातार बारिश होने से कस्बे के मोहल्ला बंजारान गड़ी बाहर हरिजनान मेन बाजार में बरसात का पानी भर जाने से लोगों की दुकानों व लोगों के घरों में रखे सामान खराब हो गए हैं जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है लोगों का कहना है कि कस्बे में काफी समय से कस्बा वासियों को बरसात के पानी की निकासी की समस्या से जूझना पड़ रहा है बरसात के पानी की निकासी ठीक न होने से लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है लोगों के घर में रखा रोजमर्रा का सामान, फर्नीचर, खाद्य सामान आदि भीगने से खराब हो गया लोगों ने बड़ी मशक्कत करते हुए अपने घरों से पानी निकाला नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक का कहना है कि बरसात व रोजमर्रा के पानी की निकासी के लिए मंगलौर मार्ग पर शीले खाले तक नाला निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है कस्बा वासियों को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी।