झबरेड़ा::- थोक कारोबारी की जेब से पैसे निकाल भागने के मामले में पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान कर धरपकड़ जारी
झबरेड़ा। घी व तेल के थोक कारोबारी की जेब से पैसे निकाल कर भागने वाला अज्ञात बदमाश के खिलाफ कारोबारी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया है पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाश की पहचान कर धरपकड़ में लगी हुई है।
कस्बा झबरेड़ा में मंगलौर निवासी घी व तेल के थोक व्यापारी प्रेम चंद्र गर्ग हर हफ्ते की भांति शनिवार को अपने द्वारा भेजे गए माल की रकम कलेक्शन करने आए थे जब वह कस्बे के झंडा चौक स्थित नरेंद्र दुकानदार की दुकान पर पहुंचे तो एक अज्ञात बदमाश द्वारा उनसे उनका पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया गया परंतु जब बदमाश पैसों से भरा बैग छीनने में नाकाम रहा तो उसके द्वारा कारोबारी के जेब से लगभग 15000 निकाल कर मौके से फरार हो गया मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा बदमाश की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए कारोबारी ने मामले में अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाश नहीं लग पाया है पुलिस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बदमाश की पहचान कर धरपकड़ में लगी हुई है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि उक्त मामले में कारोबारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है पुलिस टीम सीसीटीवी में पैसे लेकर भाग रहे बदमाश की पहचान कर धरपकड़ में लगी हुई है जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगा।