झबरेड़ा::- बकरा ईद व कावड़ मेला यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ थाना परिसर में की बैठक
झबरेड़ा। थाना परिसर में बकरा ईद व कावड़ मेला यात्रा को लेकर कस्बा क्षेत्र के गणमान्य तथा वॉलिंटियर की बैठक आयोजित की गई बैठक में लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
कस्बा झबरेड़ा थाना परिसर में मंगलवार को थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राकेश द्वारा बकरा ईद व कावड़ मेला यात्रा सकुशल संपन्न कराने को लेकर कस्बा झबरेड़ा व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि जहां पर कुर्बानी की जाती है वहां पर स्थान खोला ना रखा जाए तथा वेस्टेज को गड्ढा खोदकर दबा दिया जाए अगर घोस्ट को दूसरी जगह ले जाया जा रहा है तो उसको किसी कपड़े से ढक कर या बंद बर्तन में ले जाया जाए उन्होंने कहा कि त्योहार मत किसी भी तरह की सोशल मीडिया या फिर लोगों द्वारा कोई अफवाह फैलाई जाए और ना किसी तरह की कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली जाए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी बकरा ईद पर कोई इस तरह का कार्य न किया जाए जो दूसरे धर्म के लोगों को राहत पहुंचे उन्होंने कहा कि जो परंपरा पहले से चली आ रही है उसको ही अमल में लाया जाए कोई नई प्रथा अलग से शुरू न की जाए वहीं उन्होंने कावड़ मेला यात्रा को लेकर भी बैठक में मौजूद लोगों से सहयोग की अपील की इस अवसर पर उप निरीक्षक मनोज कुमार नवीन चौहान रविंदर सिंह डिंपल जोशी मुकेश रणवीर सुरेंद्र शुभम कुर्बान अली मासूम सुलेमान जुल्फिकार फरमान ताजिम शौकीन कृष्णपाल आकाशदीप सुफियान नूर हसन अखलाक अभय प्रताप गौरांश वेदांश आदि लोग मौजूद रहे।