झबरेड़ा::- नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन चालक को भेजा जेल
विकासनगर। हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे वाहन चालक को पकड़ कर जेल भेज दिया।
विकासनगर कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैरियर पर हिमाचल की और से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी जिसमें सब्जी भरी थी पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया परंतु उक्त वाहन चालक ने वाहन को न रोककर तेज गति से मटक माजरी की और भगा दिया जिस पर कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर आसन बैराज पर रोककर वाहन को चैक किया तो वाहन चालक नशे में लगा जिस पर उक्त चालक का विकासनगर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया जहां चालक में एल्कोहल की पुष्टि पाई गई जिस पर वाहन चालक को धारा 185 एमवी एक्ट के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया एवं वाहन को सीज कर दिया गया। वाहन चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश पुत्र रामानंद निवासी गांव शिवा थाना थैव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश बताया वाहन चालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा चालक को न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।