Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा लाठरदेवा हूण विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण
झबरेड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हुण के प्रांगण में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स क्लब की ओर से पौधा रोपण किया गया।
वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए अध्यापक आलोक द्विवेदी ने कहा कि पेड़ पृथ्वी का सिंगार होते है कुछ लोग पौधा रोपण कर इतिश्री कर देते हैं पौधा रोपण करने मात्र से ही पौधे बड़े नहीं हो जाते उनकी उचित देखभाल की भी आवश्यकता होती है फलदार वृक्ष की देखभाल कई वर्षों तक होने के बाद ही उस वृक्ष पर फल आते हैं बिना फलदार वृक्ष भी कई वर्षों बाद ही छाया दे पाते हैं पेड़ पौधे लगने से पर्यावरण की शुद्धि भी होती है इसलिए सभी को 1 वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए इस अवसर पर गांव लाठर देवा हुण प्रधान पति अशोक कुमार ज्ञान सिंह अब्दुल रहमान राहुल पॉपीन हिमांशु आदि द्वारा पौधा रोपण किया गया।