Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- सावन के पहले सोमवार को कस्बा व क्षेत्र स्थित शिवालयों में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
झबरेड़ा। सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयो में भगवान भोलेनाथ और जल चढ़ाने के लिए तड़के सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही।
कस्बे में स्थित प्राचीन नंदा वाला बाल शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की काफी भीड़ रही तड़के से ही भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए लोग आने लगे सुबह होते होते शिव भक्तों की लंबी लाइन लग गई पंडित सुनील शास्त्री ने शिव भक्तों को बताया कि सावन मास भगवान शिव को बहुत प्रिय है भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा आराधना करनी चाहिए शिवलिंग पर सच्चे मन से जल चढ़ाने के साथ-साथ बेलपत्र चढ़ाने से शिव भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है।