झबरेड़ा::- सावन शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिव भगवान का किया जलाभिषेक , सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा मन्दिर में शिव भक्तों का ताता
झबरेड़ा। सावन मास की शिवरात्रि पर कस्बे में स्थित प्राचीन नंदा वाला बाग शिव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा तड़के 4 बजे से ही भगवान शिव पर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया पूरे दिन शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।
कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की लंबी लाइन लग गई भीड़ बढ़ने से मंदिर कमेटी के लोगों को व्यवस्था करनी पड़ी मंदिर के पुजारी पंडित देवेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे में स्थित यह भगवान शिव मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है शिवरात्रि के अलावा इस मंदिर में प्रतिदिन काफी शिव भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं कस्बे के अलावा आसपास के कई गांव के लोग भी मंदिर में आस्था रखते हैं इस मंदिर में जो भी शिव भक्त सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजा अर्चना करता है उसकी भगवान भोलेनाथ अवश्य मनोकामना पूरी करते हैं सावन मास की शिवरात्रि तथा सोमवार को शिव मंदिर में शिव भक्तों की काफी भीड़ रहती है जलाभिषेक के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाने से तथा माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित किया गया शिव भक्तों के लिए मंदिर कमेटी द्वारा रात्रि विश्राम के साथ-साथ भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।