झबरेड़ा::- अत्याधिक विद्युत कटौती से कस्बा क्षेत्र की जनता हुई परेशान , कामकाज भी हुए ठप
झबरेड़ा। कस्बा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव में 10 घंटे की प्रतिदिन विद्युत कटौती होने से भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं वही कस्बे में लगे लघु उद्योग धंधे विद्युत आपूर्ति के अधिक कटौती होने से ठप होकर रह गए हैं।
कस्बा झबरेड़ा भक्तोंवाली शीतलपुर डेलना लोदीवाला मानकपुर कुशालीपुर कोटवाल आलमपुर शेरपुर सढोली लाठरदेवा भरतपुर खजूरी आदि गांव में लगभग 10 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के निवासी यशवीर सिंह भोला सिंह विनोद कुमार प्रदीप कुमार सुलेमान जयवीर कुमार शमशाद अशोक कुमार ऋषभ शर्मा अंकुर प्रजापति राहुल आदि का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते विद्युत कटौती अधिक होने से लोग बेहाल हो गए हैं कस्बे में क्षेत्र में अधिकतर किसान व मजदूर निवास करते हैं गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए इन लोगों के पास घरों में विद्युत पंखे ही इनका सहारा होते हैं विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से इनका यह सहारा भी समाप्त हो जाता है किसान व मजदूर खेतों में काम करने के बाद जैसे ही घर आते हैं यहां भी विद्युत आपूर्ति में होने से विद्युत पंखे बंद मिलने के कारण घर में भी गर्मी से बेहाल हो जाते हैं इनका कहना है कि भाभी गर्मी के चलते छोटे बच्चों का पूरा हाल हो जाता है गुरुवार शाम के समय विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी जो लगभग लगातार 5 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई इसके बाद भी आंख मिचौली का खेल लगातार चलता रहा कस्बे में लगे उद्योग धंधे जिनमें सरसों तेल पेराई विद्युत वेल्डिंग तथा खराद मशीन पर काम करने वाले दुकानदारों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति में अधिक कटौती होने से दुकानदारी ठप होकर रह गई है कई बार घंटो तक विद्युत आपूर्ति की बाट देखते रहते हैं उसके बाद भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती कई बार विद्युत अधिकारियों से पता करने के लिए फोन करते हैं तो विद्युत अधिकारी फोन रिसीव तक नहीं करते कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत है एसडीओ रिजवान अली का कहना है कि रोस्टिंग के चलते विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है विद्युत आपूर्ति में कम से कम कटौती हो इसका प्रयास किया जाएगा।